What Is Internet Of Things (IOT) In Hindi || Internet Of Things (IOT) क्या हैं?
1. What is Internet Of Things(IOT) in Hindi?
2. How Works Internet Of Things(IOT)?
3. What Is Advantage Of Internet Of Things(IOT)?
4. What Is Disadvantage Of Internet Of Things (IOT)?
Technology History-
दोस्तों आज हम एक ऐसे दौर में जी रहें हैं जो पहले से कई बेहतर हैं| पूर्वीय समय की बात की जाए तो पहले भारत में बहुत सारी चीजे नहीं थी| जिससे लोगो को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था| लेकिन आज एक ऐसा दौर चल रहा हैं| जो पहले से कई बेहतर हैं क्यों की आज भारत में देखा जाये तो टेक्नोलॉजी से लेके हर एक क्षेत्र में आज भारत में नए नए निर्माण हो रहे हैं जो पहले से कई लाभदायक हैं| एवं आने वाले समय में भारत को पूरी तरह बदल देंगे|
आईये कुछ ऐसे ही टेक्नोलॉजी IOT (Internet Of Things) की बात करते हैं जो की भारत में जल्द ही उपलब्ध होता हुआ दिखाई देगा जो मानव के जीवन को और सरल बनाने में सहायता करेगा|
Internet Of Things(IOT) क्या हैं?
Internet Of Things(IOT) – “Internet Of Things(IOT)” दोस्तों यह एक ऐसी Device हैं जो मानव के जीवन को बेहद सरल एवं सहज बनाने वाला हैं| Internet Of Things(IOT) को सरल शब्दों में समझे तो इसे एक ऐसी Device कह सकते हैं| जो मानव के किसी भी कार्य को इंटरनेट से जोड़ देता हैं| और उस काम को करने में मदद करता है जो आप करना चाहते हैं आप अपना 60 प्रतिशत काम Internet Of Things(IOT) के माध्यम से कर सकते हैं| जैसे की आपको अपने घर में चल रहे (fan,Cooler,AC,Microwave एवं Extra) जैसे Electronic Device को बंद करना है तो आप Internet Of Things(IOT) के जरिये बहुत ही आसानी तरीके से कर पाएंगे दोस्तों Internet Of Things(IOT) के आ जाने से हम कल्पना नहीं कर सकते की मानव जीवन कितना सरल एवं सुलभ हो जायेगा|

Internet Of Things(IOT) काम कैसे करेगा?
Internet Of Things(IOT) – Internet Of Things(IOT) बहुत ही सिंपल Algorithm में काम करता है| जहां पर आप अपने मोबाइल के माध्यम से किसी भी Electronic Device को यदि On या Off करना चाहते हैं| तो आपके मोबाइल फ़ोन से (Digital Signal) Server के पास जायेगा जो (Binary 0,1) के रूप में होता हैं| और Server उस Signal को पहचान कर आपके Device को Output दे देता हैं और आपकी Device (On या Off) हो जाती हैं|
अभी तक तो हम Facebook ,Whats app, Twitter, YouTube के जरिये एक दुसरे से जुड़े हुए थे| लेकिन अब IOT के सहायता से एक Electronic Device से भी जुड़ जायेंगे| जैसे की (TV,Fridge,Cooler,Fan,Microwave,Computer,Car,light,Clothes Extra)

दोस्तों एक प्रकार से देखा जाये तो IOT के आ जाने से फायदे तो होंगे ही| लेकिन उसके साथ साथ बहुत सारे नुक्सान भी हो सकते हैं| आईये कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य पर चर्चा करते हैं|
Internet Of Things(IOT) के क्या फायदे हैं?
Internet Of Things(IOT) – Internet Of Things(IOT) के जरिये आप अपने काम को बहुत ही आसानी तरीके से कर पाएंगे और अगर आप अपने घर से दूर है तो आप अपने Electronic Device को Control में रख सकते हैं| और समय की बचत कर सकते हैं| एवं इसके साथ आपके घर में होने वाली कक्रियाओं को भी आप देख सकते हैं और अपने काम को सरल से सरल रूप में बदल सकते हैं|

Internet Of Things(IOT) के क्या नुक्सान हो सकतें हैं?
Internet Of Things(IOT) – Internet Of Things(IOT) से सबसे बड़ा नुक्सान सुरक्षा से लेकर हैं क्यों की आने वाले समय में जैसे जैसे Technology बढ़ती जाएगी वैसे ही Hacking का जरिया भी बढ़ता जायेगा| और उससे आपको नुक्सान हो सकता हैं इससे आपके Job पर भी असर पड़ सकता हैं| एवं आपके Misuse से Electronic Device में Problem हो जाने से आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं|

दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो कृपया कर अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये|