दोस्तों आज हम एक ऐसे युग में जी रहे है जहा हर एक पल हमारे एवं हमारे परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यों की बढ़ती हुयी आबादी के साथ साथ आज हमारे भारत देश में ऐसे बहुत सारे निर्माण हो रहे है जिससे हमें बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है एवं उनकी मदत से हम अपने काम को केरने में सक्षम हो पाते है|
Google Location History – Technology की बात की जाये तो आज Smartphone हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुका है| Smartphone में आज हमें ऐसे बहुत सारे Features देखने को मिलते है जो काफी मददगार हैं उन्ही में से Google Map भी है|
अगर आपने अपने Smartphone में Gmail लॉगिन करके रखा है तो आप Google के नजर में है क्यों की आज हम अपनी भाग दौड़ जिंदगी में कुछ ऐसे काम कर जाते है जो हमें नहीं करना चाहिए और हम ऐसा महसूस करते है की इसकी जानकारी किसी को नहीं है| और हम अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो जाते हैं|
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है क्यों की Google Location हमारे ऊपर यमदूत की तरह अपनी नजर लगाए हुए बैठा हैंGoogle में केवलGmail Login कर देने से वो हमारी Location अपने पास Save करता रहता है|
Google Location पर आपके पहले दिन से लेकर जिस दिन तक आपने इस Smartphone का उपयोग किया है उन दिनों तक की सारी जानकारी Google Location पर मिल जाएंगी यहां तक कि आपने जिस समय Smart Phone खरीदा था उस समय पर आप कहां मौजूद थे और उसके बाद किन-किन जगहों पर आपने उस Smartphone के साथ भ्रमण किया है वहा तक की सारी जानकारी Google Location के पास मौजूद रहती है|
यदि आप अपनी Google Location से जुड़ी हुई जानकारियों को पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को Follow करे|
Notes
(1) सबसे पहले आपको Search Engine में जाना है और वहा आपको (Google Location History) Search करना है तो कुछ इस तरह Open होगा उसके बाद इस Link को Open करना है|
(2) Open करने के बाद आपको Sign In करना है उसके बाद आपको यहाँ पर प्रत्येक दिनों की Location की जानकारी प्राप्त हो जाएगी|