आईपीएल 2022: रोवमैन पॉवेल और डेविड वॉर्नर की तूफानी बल्लेबाजी
आईपीएल 2022: आईपीएल 15 के 50 में मुकाबले में एक बार फिर से कैरेबियन बल्लेबाजों का कहर मैदान में देखने को मिला| दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस बार डेविड वॉर्नर के साथ रोवमैन पॉवेल का मैदान में बेहद आक्रामक रूप देखने को मिला|

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 207 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा इसी के साथ ही कैरेबियन बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल 35 गेंदों में चौके और छक्कों की बारिश करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर बनाया|
रोवमैन पॉवेल और डेविड वॉर्नर का आया मैदान में कहर
दोनों ही बल्लेबाजों ने मैदान में बेहद आक्रामक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाने में कामयाबी और इस मुकाबले में 208 रनों का लक्ष्य मिला|
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी का जिम्मा डेविड वॉर्नर के साथ मनदीप ने संभाला लेकिन 5 गेंद खेलकर मनदीप शून्य के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटे| डेविड वॉर्नर का साथ कुछ समय तक मिचेल मार्श के साथ ऋषभ पंत ने संभाला लेकिन उसके बाद तो रोवमेन पॉवेल का कहर मैदान में देखने को मिला| वॉर्नर और रोवमेन पॉवेल की शानदार आक्रामक पारी मैदान में चौके और छक्कों की बौछार करती रही|
इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर के बल्ले से 58 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी निकली और इस पारी में 3 विस्फोटक छक्कों के साथ 12 आक्रामक चौकों की बौछार देखने को मिली| वहीं पर कैरेबियाई बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने मैदान में सभी का दिल जीत लिया रोवमेन पॉवेल ने 35 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुआ नाबाद 67 रनों की तूफानी पारी खेली और इस पारी में 3 चौके के साथ 6 आक्रामक छक्के शामिल रहे|
डेविड वॉर्नर और पॉवेल की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स 207 रन बनाने में कामयाब रही|