JioMeet क्या है?
दोस्तों मुझे इस लेख में आपको यह बताने में खुशी हो रही है कि JioMeet भारतीय कंपनी रिलायंस जिओ(Reliance Jio) के द्वारा लांच किया गया एक भारतीय वीडियो मीटिंग(Video Meeting App) या तो फिर कहें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(Video Conferencing) ऐप है| जिसकी मदद से आप घर बैठे बड़े ही आसानी से अपने दोस्तों के साथ अपने ऑफिस मेंबर के साथ या फिर अपने फैमिली मेंबर के साथ बड़े ही आसानी से कई लोग आपस में मिलकर बातें कर सकते हैं|
आप सभी को पता है कि विश्व भर में कोरोनावायरस का खतरा काफी तेजी से बढ़ा जिसके बाद कई लोगों ने वर्क फ्रॉम होम को अपनाया है| जब वर्क फ्रॉम होम की बात आई तो यह निश्चित था कि एक दूसरों से किस तरह से बातें की जाए और उस समय मार्केट में कुछ ही ऐसे कुछ ही कम्पनी जो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या फिर वीडियो मीटिंग एप प्रोवाइड करवा रही थी| और इन कंपनियों में सबसे बड़ा नाम Zoom App था| वहीं पर Webex Meeting, Skype, TeamLink, गो टू मीट(Go To Meet) जैसे एप्लीकेशन भी मार्केट में अवेलेबल थे| लेकिन इन सभी एप्लीकेशन में सुरक्षा को लेकर कुछ ना कुछ चिंता वाली बात थी|
जिसके कारण से इन एप्लीकेशन में कुछ खामियां भी देखी गई और सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठे| भारत जैसे बड़े देश में वीडियो मीटिंग या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरत काफी तेजी से बढ़ी और इसी के बाद भारतीय रिलायंस कंपनी रिलायंस जियो(Reliance Jio) ने भारत में जियो मीट को लॉन्च करने का निश्चय किया| जिओ मीट के माध्यम से आप बड़े ही आसानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो मीटिंग का मज़ा ले पायेंगे|
यह भी देखें|
Blogging से अब तक मैंने कितना कमाया देखिए प्रूफ के साथ?
यह भी देखें|
Blogging से अब तक मैंने कितना कमाया देखिए प्रूफ के साथ?
JioMeet क्यों अच्छा है?
यदि सुरक्षा की बात की जाए तो जियो मीट भारतीय रिलायंस कंपनी Jio के द्वारा लांच किया गया है तो यह माना जा सकता है कि इसका जो भी डाटा है वह भारत के हाथों ही रहेगा लेकिन यदि हम दूसरे एप्लीकेशन जैसे Zoom या फिर Skype जैसी कंपनियों की बात करें तो इनका सरवर यूएसए या फिर चाइना जैसे देशों में है और इस वजह से सुरक्षा को लेकर कहीं ना कहीं सवाल जरूर उठते हैं|
JioMeet का उपयोग कैसे करें?
रिलायंस जिओ(Reliace Jio) कंपनी ने जिओ मीट को काफी बड़े स्तर पर लॉन्च किया है और आपको JioMeet को मोबाइल एप्लीकेशन के अलावा और भी कई तरह के डिवाइस में आप यूज कर सकते हैं|
JioMeet वेबसाइट के माध्यम से और एप्लीकेशन के माध्यम से बड़े ही आसानी से यूज किया जा सकता हैं यह आपको एप्पल स्टोर और एंड्रॉयड स्टोर दोनों में ही देखने को मिल जाएगा| यदि आप इसे अपने मोबाइल एंड्राइड मोबाइल पर चलाना चाहते हैं तो Play Store में जाकर आपको इसका एप्लीकेशन अपने इंस्टॉल करना पड़ेगा| वहीं पर यदि आप अपने एप्पल डिवाइस में चलाना चाहते हैं तो आइट्यून में जाकर आप वहां से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं| लेकिन यदि आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या फिर टेबलेट में यूज़ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप डायरेक्ट JioMeet वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से इसे लोगिन करते हुए बड़े ही आसानी से यूज़ कर पाएंगे|
JioMeet को इंस्टॉल करने के बाद क्या करना होगा?
यदि आपने अपने एंड्राइड मोबाइल पर जिओ मीट(JioMeet) को इंस्टॉल कर लिया है तो उसके बाद आप यदि मीटिंग में ज्वाइन होना चाहते हैं तो आपको केवल मीटिंग आईडी और मीटिंग की लिंक को इंटर करना होगा उसके बाद आप मीटिंग में ज्वाइन हो सकते हैं| लेकिन यदि आप मीटिंग को क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको पहले साइन अप करना होगा|
लेकिन यदि आप साइन अप करते हैं तो आपको एक JioMeet Invite code की जरूरत पड़ेगी| हालांकि यह जियो मीट कंपनी के द्वारा शुरुआती कुछ समय के लिए ही रखा गया है| आगे आने वाले समय में यह सभी उपभोक्ताओं के लिए फ्री कर दिया जाएगा हो सकता है कि जिओ मीट इनवाइट कोड(JioMeet Invite code) आपके पास ना हो ऐसे में आप शुरुआती कुछ समय तक इसमें साइन अप नहीं कर पाएंगे|
यह भी देखें|
यह भी देखें|
JioMeet Invite Code(85942332) क्या है?
JioMeet Invite Code(17525972) के माध्यम से यूजर जिओ मीट(JioMeet) एप्लीकेशन में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है कंपनी ने शुरुआती समय में JioMeet Invite Code सभी उपभोक्ताओं के लिए जरूरी किया है| क्योंकि कंपनी ने फिलहाल कुछ समय के लिए जिओ मीट(JioMeet) एप्लीकेशन को टेस्टिंग मोड पर रखा है और कंपनी इस एप्लीकेशन में सुधार करते हुए धीरे-धीरे यह अन्य लोगों के लिए ओपन करेगी|
जिससे एप्लीकेशन बेहतर तरीके से काम कर सके और एक साथ अधिक यूजर के आने से एप्लीकेशन के क्रैश होने की समस्या ना हो धीरे-धीरे जब इस एप्लीकेशन में यूजर बढ़ेंगे कंपनी बड़े ही आसानी से इस एप्लीकेशन की कमियों का पता लगाते हुए उसे अच्छी तरीके से भारत के सभी लोगों के लिए लांच कर सकेगी|
जिओमीट इनवाइट(JioMeet Invite Code) करने के लिए यदि कोई यूजर जिओमीट एप्प(JioMeet App ) पर रजिस्टर्ड है और वह अपने दोस्त या किसी भी व्यक्ति को इनवाइट करना चाहता है तो उसके लिए सामने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना आवश्यक है और वह मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से ही किसी दूसरे व्यक्ति को इनवाइट कर सकता है इस तरह से वह कुल 10 व्यक्तियों को अपने माध्यम से JioMeet इनवाइट कोड भेज सकता है|
यह भी देखें|
ब्लॉगिंग से अब तक मैंने कितना कमाया देखिए प्रूफ के साथ
JioMeet Invite Code नहीं मांग रहा है ऐसा क्यों है?
यदि आप से जियो मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite code) नहीं मांग रहा है इसका मतलब यह है की यह एप्लीकेशन अब सभी के लिए फ्री हो चुका है और अब आप इसमें बिना Jio Meet Invite Code के साइनअप करते हुए बड़े ही आसानी से अपनी मीटिंग आईडी क्रिएट कर सकते हैं|
JioMeet में साइनअप करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा आपको एक ओटीपी कोड मिलेगा उसे इंटर करना होगा इसके बाद आपको एक मीटिंग आईडी मिलेगी साथ ही मीटिंग की एक लिंक मिलेगी जिसे आप अपने दोस्तों या फिर अपने फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते हैं और उस मीटिंग आईडी और मीटिंग कोड को इंटर करते हुए आपके साथ आपके दोस्त या फिर ऑफिस के मेंबर या फिर फैमिली मेंबर बड़े ही आसानी से जुड़ पाएंगे|
यदि आपको भी जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) चाहिए तो आप नीचे न्यूज़लेटर पर अपना ईमेल एड्रेस छोड़ सकते हैं| मैं आपको जिओ मीट इनवाइट कोड ईमेल के माध्यम से भेजने की कोशिश करूंगा|
यह भी देखें|
JioMeet डेक्सटॉप पर कुछ इस तरह से चलेगा, देखें विस्तार से?
Google Maps में है आपके गुम हुए Smartphone को खोजने का features
Google Top 5 Tricks|| Google के 5 अनोखे Tricks
दोस्तों इस लेख के माध्यम से मैंने आपको जिओ मीट(JIO MEET) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के बारे में बताने की कोशिश की है| आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताइए|
JioMeet Invite Code(17525972) के माध्यम से यूजर जिओ मीट(JioMeet) एप्लीकेशन में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है कंपनी ने शुरुआती समय में JioMeet Invite Code सभी उपभोक्ताओं के लिए जरूरी किया है| क्योंकि कंपनी ने फिलहाल कुछ समय के लिए जिओ मीट(JioMeet) एप्लीकेशन को टेस्टिंग मोड पर रखा है और कंपनी इस एप्लीकेशन में सुधार करते हुए धीरे-धीरे यह अन्य लोगों के लिए ओपन करेगी|
जिससे एप्लीकेशन बेहतर तरीके से काम कर सके और एक साथ अधिक यूजर के आने से एप्लीकेशन के क्रैश होने की समस्या ना हो धीरे-धीरे जब इस एप्लीकेशन में यूजर बढ़ेंगे कंपनी बड़े ही आसानी से इस एप्लीकेशन की कमियों का पता लगाते हुए उसे अच्छी तरीके से भारत के सभी लोगों के लिए लांच कर सकेगी|
जिओमीट इनवाइट(JioMeet Invite Code) करने के लिए यदि कोई यूजर जिओमीट एप्प(JioMeet App ) पर रजिस्टर्ड है और वह अपने दोस्त या किसी भी व्यक्ति को इनवाइट करना चाहता है तो उसके लिए सामने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना आवश्यक है और वह मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से ही किसी दूसरे व्यक्ति को इनवाइट कर सकता है इस तरह से वह कुल 10 व्यक्तियों को अपने माध्यम से JioMeet इनवाइट कोड भेज सकता है|
यह भी देखें|
ब्लॉगिंग से अब तक मैंने कितना कमाया देखिए प्रूफ के साथ
JioMeet Invite Code नहीं मांग रहा है ऐसा क्यों है?
यदि आप से जियो मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite code) नहीं मांग रहा है इसका मतलब यह है की यह एप्लीकेशन अब सभी के लिए फ्री हो चुका है और अब आप इसमें बिना Jio Meet Invite Code के साइनअप करते हुए बड़े ही आसानी से अपनी मीटिंग आईडी क्रिएट कर सकते हैं|
JioMeet में साइनअप करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा आपको एक ओटीपी कोड मिलेगा उसे इंटर करना होगा इसके बाद आपको एक मीटिंग आईडी मिलेगी साथ ही मीटिंग की एक लिंक मिलेगी जिसे आप अपने दोस्तों या फिर अपने फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते हैं और उस मीटिंग आईडी और मीटिंग कोड को इंटर करते हुए आपके साथ आपके दोस्त या फिर ऑफिस के मेंबर या फिर फैमिली मेंबर बड़े ही आसानी से जुड़ पाएंगे|
यदि आपको भी जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) चाहिए तो आप नीचे न्यूज़लेटर पर अपना ईमेल एड्रेस छोड़ सकते हैं| मैं आपको जिओ मीट इनवाइट कोड ईमेल के माध्यम से भेजने की कोशिश करूंगा|
यह भी देखें|
JioMeet डेक्सटॉप पर कुछ इस तरह से चलेगा, देखें विस्तार से?
Google Maps में है आपके गुम हुए Smartphone को खोजने का features
Google Top 5 Tricks|| Google के 5 अनोखे Tricks
दोस्तों इस लेख के माध्यम से मैंने आपको जिओ मीट(JIO MEET) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के बारे में बताने की कोशिश की है| आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताइए|
[email protected]
[email protected]
अब JioMeet invite Code की जरूरत नहीं है
अब JioMeet invite Code की जरूरत नहीं है
Overall this jiomeet app is well & good. But I do agree that the application also needs some improvements which will really help them to create good user base. Its a good app bt still need some work.
By the way, nice article 🙂