Jio Meet Invite Code क्या है? Jio Meet Invite Code कैसे मिलेगा? Jio Meet में Invite Code क्यों जरूरी है?

Jio Meet Invite Code क्या है? Jio Meet Invite Code कैसे मिलेगा? Jio Meet में Invite Code क्यों जरूरी है?


मुझे उम्मीद है यदि आप Jio Meet Invite Code के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप निश्चित तौर पर जिओ मीट(Jio Meet) के बारे में जानते होंगे| फिर भी आप यदि जिओ मीट(Jio Meet) से परिचित नहीं है तो इस लिंक जिओ मीट(Jio Meet) पर क्लिक करके आप इसके बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

मेरा यह लेख लिखने का मेन उद्देश्य जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) के बारे में जानकारी देने का है| और आखिर क्यों जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) प्राप्त करने में इतनी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है आखिर क्यों हमें आसानी से जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) नहीं मिल पा रहा है इस बारे में हम विस्तार से जानेंगे|

यह भी देखें|


हाल ही में रिलायंस कंपनी ने जिओ मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप(Jio Meet video conferencing app) को लांच किया जो कि भारत के सबसे प्रचलित Jio कंपनी के द्वारा लांच किया गया| इसलिए आगे आने वाले समय में भारत में इसका उपयोग काफी तेजी से होता हुआ दिखाई देगा| हालांकि इसके अलावा भी कई सारे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप भारत में मौजूद हैं जिनमें Zoom,  skype, Webex Meeting, TeamLink जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप शामिल हैं|  

लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और देशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में रिलायंस जिओ के द्वारा जिओ मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप(Jio Meet video conferencing app) लॉन्च किया गया जिसको लेकर यह उम्मीद जताई जा सकती है कि इस एप्लीकेशन में आपकी जानकारियां कुछ हद तक ज्यादा सुरक्षित रहेंगी| वहीं पर यह भी कहा जा सकता है कि आपका डाटा पूर्णत: भारत देश के अंदर ही किसी एक सर्वर रूम पर रखा जाएगा| हालांकि इस बात को मैं प्रमाण के साथ नहीं कह सकता हूं|

जिओ ने हाल ही में जिओ मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को लांच किया लेकिन यदि शुरुआती तौर पर देखा जाए तो इस ऐप में ज्वाइन होने के लिए आपको जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) की जरूरत पड़ेगी|  

लेकिन यदि आप जिओ मीट(JioMeet) के माध्यम से केवल किसी वीडियो कॉन्फ्रेंस को अटेंड करना चाहते हैं तो वहां पर आपको जिओ मीट इनवाइट कोड की जरूरत नहीं पड़ेगी| लेकिन यदि आप मीटिंग क्रिएट करना चाहते हैं तब आपको जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) की जरूरत अवश्य पड़ेगी| 

यह भी देखें|


जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) कैसे मिलेगा? 

रिलायंस जिओ(Reliance Jio) ने हाल ही में अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जिओ मीट(Jio Meet) लॉन्च किया है वह अभी पूरी तरह से उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री नहीं है| और ऐसे में जिओ मीट(Jio Meet) को केवल वही लोग यूज कर सकते हैं जो रिलायंस कंपनी के कर्मचारी हैं या तो फिर जिनके पास जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) है|

जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) मिलने के दो तरीके हैं| 

1. रिलायंस कंपनी के कर्मचारी के माध्यम से

रिलायंस कंपनी से जुड़े हुए किसी भी कर्मचारी के पास रिलायंस कंपनी के द्वारा दिया गया एक ईमेल आईडी और पासवर्ड होता है ऐसे में उस कर्मचारी के पास यह  अधिकार है की वह बड़े ही आसानी से जिओ मीट एप में बिना इनवाइट कोड लॉगइन कर सकता है और वह अनगिनत लोगों को अपने माध्यम से जिओ मीट इनवाइट कोड भेजते हुए रिलायंस जिओ मीट(JioMeet) में जोड़ सकता है| 

2. रजिस्टर्ड यूजर के माध्यम से

दोस्तों यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो रिलायंस जिओ के कर्मचारी के द्वारा इनवाइट किया गया है ऐसे में वह व्यक्ति अपने माध्यम से अब आगे 10 लोगों को इनवाइट कर सकता है और है रिलायंस जिओ मीट(JioMeet) एप्लीकेशन में जोड़ सकता है और यह चैन लगातार इसी तरह चलती रहेगी आगे वह 10 लोग फिर से 10 लोगों को इनवाइट कर सकते हैं| 

दोनों ही परिस्थितियों में जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) भेजने के लिए दूसरे उपभोक्ता के मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से ही इनवाइट कोड(Invite Code) भेजा जा सकता है| क्योंकि कंपनी के द्वारा इसमें किसी भी यूजर के लिए फिक्स इनवाइट कोड नहीं रखा गया है| यह इनवाइट कोड कंपनी के सर्वर से जनरेट होता है| 

जब मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डाल कर हम किसी दूसरे व्यक्ति को इनवाइट करते हैं तो यह invite कोड केवल एक बार एक ही व्यक्ति के लिए जनरेट होता है| यदि इसे OTP (one time password) कहा जाए तो गलत नहीं होगा|

ध्यान से पढ़ें

लेकिन दोस्तों मैं आपको बता देता हूं कि जिओ मीट(Jio Meet) में इनवाइट कोड की जो रिक्वायरमेंट थी वह केवल 30 जून 2020 को रात 11:00 बजे से पहले तक थी| रात 11:00 बजे के बाद इस एप्लीकेशन को अपडेट कर दिया गया है और आप बड़े ही आसानी से इस एप्लीकेशन को अपडेट करते हुए बिना इनवाइट कोड के इसमें साइन अप कर सकते हैं| यदि आपका जिओमीट अभी इनवाइट कोड मांग रहा है इसका मतलब आपका जिओमीट एप्लीकेशन अभी अपडेट नहीं है आप उसे अपडेट करके इस प्रॉब्लम का सलूशन पा सकते हैं|

जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) क्यों रखा गया है?

दोस्तों यदि रिलायंस जिओ की बात करें तो आपको याद होगा कि जब रिलायंस जिओ कंपनी ने अपनी Jio सिम लांच किया था तो कुछ इसी तरह का Invite Code फीचर  रिलायंस कंपनी ने शुरुआती समय में रखा था| जिससे प्रोडक्ट की एकाएक डिमांड ना बढ़े|  धीरे-धीरे डिमांड होने से प्रोडक्ट को बड़े ही आसानी से उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सकता है| 

और यही कारण है कि रिलायंस कंपनी ने जिओ मीट(Jio Meet) में शुरुआती समय में जिओ मीट इनवाइट कोड(Jio Meet Invite Code) रखा है| ऐसे में जिओ मीट के ऊपर धीरे-धीरे यूजर बढ़ने के कारण कंपनी बड़े ही आसानी से एप्लीकेशन को हैंडल कर सकती है और किसी भी तरह की खामी सामने आने पर वह आसानी से सॉल्व करते हुए एक बड़े स्तर पर इस एप्लीकेशन को लोगों के लिए लांच कर सकती है इससे एप्लीकेशन के क्रैश होने का खतरा नहीं रहेगा और उपभोक्ताओं को एक अच्छी सर्विस मिलने की उम्मीद रहेगी|

हालांकि जिओ कंपनी ने शुरुआती समय पर जिओमीट एप्लीकेशन पर जिओ मीट इनवाइट कोड की मांग की है| लेकिन यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में Jio कंपनी निश्चित तौर पर इस इनवाइट कोड की बाधा को हटाते हुए यह सभी के लिए फ्री करेगी और बड़े ही आसानी से हर एक उपयोगकर्ता अपनी मीटिंग क्रिएट करते हुए वह मीटिंग को ऑर्गेनाइज कर पाएगा|

Leave a Comment