Foldable screen technology के साथ यह कंपनी निकाल सकती है सबसे पहला स्मार्टफोन
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे इस ब्लॉग SanjayTechTalk में स्वागत है|
दोस्तों आज हम आपको यहां पर Technology जगत से जुड़ी एक नई जानकारी देने वाले हैं| आजकल हम सभी देख रहे हैं कि टेक्नोलॉजी में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है| जहां पर मोबाइल और लैपटॉप के अंदर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर हमें देखने को मिल रहे हैं| लेकिन जल्द ही मोबाइल टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है|
Foldable screen technology का आविष्कार –
Technology क्षेत्र में पहले एक नॉर्मल स्क्रीन देखने को मिलती थी कुछ समय बाद Touchscreen का आविष्कार हुआ उसके बाद स्क्रीन में भी कई तरह की स्क्रीन हमें देखने को मिले| जिनमे गोरिल्ला ग्लास के कई सारे वर्जन देखने को मिले| कुछ समय और बीता और मोबाइल स्क्रीन के अंदर हमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Notch Technology और भी काफी सारे फीचर देखने को मिले|
लेकिन अब बहुत ही जल्द कुछ ऐसे स्मार्टफोन बाजारों में लॉन्च होते हुए दिखाई देंगे जो की पूरी तरह से फ्लेक्सिबल और फोल्डेबल होंगे| जिनकी स्क्रीन बड़े ही आसानी से मुड़ती हुई दिखाई देगी| स्क्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में Huawei कंपनी के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि Huawei कंपनी बहुत ही जल्द अपना एक ऐसा डिवाइस पेश करते हुए दिखाई देगी| जिसमें आपको फोल्डेबल स्क्रीन का फीचर देखने को मिलेगा और हो सकता है कि इस साल के अंत तक यह स्मार्टफोन लॉन्च होता हुआ दिखाई दे|
क्योंकि कंपनी के सीईओ रिचर्ड यु के द्वारा यह बताया गया है कि वह फोल्डेबल स्मार्टफोन की पूरी तकनीक को विकसित कर चुके हैं और बहुत ही जल्द कंपनी के द्वारा कुछ ऐसे स्मार्टफोन और लैपटॉप देखने को मिलेंगे जिनके अंदर फोल्डेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा|
हालांकि ऐसा नहीं है कि इस आविष्कार के पीछे केवल Huawei है| बल्कि और भी कई ऐसी मोबाइल कंपनियां है जो कि काफी समय से फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के साथ है| फोल्डेबल स्मार्टफोन स्क्रीन को लॉन्च करने की कोशिश कर रही है और इसमें क्सिओमी, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियां भी शामिल है| जो कि फोल्डेबल टेक्नोलॉजी को जल्द से जल्द बाजार में लाने की कोशिश कर रही हैं|
वहीं पर Samsung और IPhone जैसी बड़ी कंपनियां भी बहुत ही जल्द “Foldable screen technology” के साथ अपने कुछ बड़े और महंगे स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए दिखाई देंगे|
Foldable screen technology के फायदे –
यदि फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल स्क्रीन और लैपटॉप स्क्रीन आती है तो इसके कई फायदे देखे जा सकते हैं| कई बार ऐसा देखा गया है कि जब भी हमारा स्मार्टफोन या लेपटॉप जमीन में गिरते है तो बेहद कम फ्लेक्सिबिलिटी होने के कारण यह स्क्रीन या तो टूट जाती है या तो इन पर दरार पड़ जाती है|
लेकिन यदि स्क्रीन में फ्लेक्सिबिलिटी रेश्यो( Flexibility Ratio) काफी ज्यादा रहेगा और इनमें मोड़ने की क्षमता काफी ज्यादा होगी तो ऐसे में इन स्क्रीन को गिरने के बावजूद भी टूटने से बचाया जा सकता है और इस तरह से स्मार्ट फोन और लैपटॉप स्क्रीन की लाइफ काफी ज्यादा बढ़ाई जा सकती हैं| समय के साथ फ्लेक्सिबल स्क्रीन टेक्नोलॉजी में काफी तेजी से विकास चल रहा है और यह कहा जा सकता है कि जल्द ही मोबाइल बाजार में ऐसे स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जहां पर उनकी स्क्रीन में हमें Foldable screen technology मिल सकती है|