इंटरनेट की टॉप 5 हेल्पफुल वेबसाइट| Top 5 Helpful Websites of the Internet

इंटरनेट की टॉप 5 हेल्पफुल वेबसाइट| Top 5 Helpful Websites of the Internet





इंटरनेट का जाल काफी बड़ा है और आज विश्व भर में इंटरनेट उपयोगकर्ता काफी तेजी से बढ़ रहे हैं| दोस्तों हमें कई बार इंटरनेट में ऐसी बेहतरीन वेबसाइट देखने को मिलती हैं जो कि वाकई में काफी हेल्पफुल होती हैं| और यदि इंटरनेट के टॉप 5 हेल्पफुल वेबसाइट(Top 5 Helpful Websites) की बात करें तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इन्हीं 5 वेबसाइटों के बारे में बताने वाले हैं| यह 5 हेल्पफुल वेबसाइट आपकी जिंदगी में काफी आसान बनाने में मददगार साबित होते हुए दिखाई दे सकती हैं| आइए जानते हैं यह 5 हेल्पफुल वेबसाइट(Top 5 Helpful Websites) कौन सी है|
इंटरनेट की टॉप 5 हेल्पफुल वेबसाइट| Top 5 Helpful Website of the Internet

नंबर 1. 10मिनटमेल डॉट कॉम(10minutemail.com)


दोस्तों यदि टॉप 5 हेल्पफुल वेबसाइट(Top 5 Helpful Websites) की बात करें तो इस लिस्ट पर मैंने पहले नंबर पर 10minutemail को रखा है जो एक ऐसी वेबसाइट है जो की आपको टेंपरेरी ईमेल प्रोवाइड कराती है| कई बार आपने देखा होगा कि जब भी हम इंटरनेट का उपयोग करते हैं तब कुछ जगह पर हमें किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और वहां पर आपसे एक ईमेल आईडी मांगता है और उस ईमेल आईडी के माधयम से आपको एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाता है|


ऐसे में आप अपना पर्सनल ईमेल आईडी डालने से बचते हैं क्योंकि आपको यह पता होता है कि काफी ज्यादा स्पैमिंग ईमेल और मैसेजेस आपके ईमेल पर आने लगेंगे| ऐसे में यदि आपको एक ऐसा ईमेल आईडी मिल जाए जो कि टेंपरेरी हो और आप उसे यूज करते हुए केवल वहां पर रजिस्ट्रेशन करके आप उस वेबसाइट एप्लीकेशन को एक्सेस कर सकें| ऐसे में यह वेबसाइट आप की काफी मदद कर सकती है आपको एक ईमेल आईडी प्रोवाइड करती है| जिसके माध्यम से आप वहां पर बड़े ही आसानी से आप अपना OPT या फिर वेरिफिकेशन लिंक को मंगवा सकते हैं और हर 10 मिनट में आप इसके ईमेल को एक्टिवेट रखना चाहे तो कितने भी समय के लिए इस ईमेल को एक्टिवेट रख सकते हैं|

10मिनटमेल डॉट कॉम को ओपन करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें|
नंबर 2. कैमलकैमलकैमल डॉट कॉम(camelcamelcamel.com)


दोस्तों यदि टॉप 5 हेल्पफुल वेबसाइट(Top 5 Helpful Websites) की बात करें तो इस लिस्ट पर दूसरे नंबर पर मैंने कैमलकैमलकैमल डॉट कॉम को रखा है| यह वेबसाइट ऑनलाइन शॉपिंग के समय प्रोडक्ट की अधिकतम कीमत और न्यूनतम कीमत जानने में मदद करती है| यदि आप से आमज़ॉन से काफी प्रोडक्ट खरीदते हैं और आपको यह नहीं पता होता है कि आखिर उस वस्तु की सबसे न्यूनतम कीमत और सबसे अधिकतम कीमत किस समय क्या थी तो यह वेबसाइट आपकी काफी मदद कर सकती है| दोस्तों इस वेबसाइट में माध्यम से आप किसी भी अमेजॉन प्रोडक्ट का उसका न्यूनतम कीमत  और उसकी अधिकतम कीमत पता कर सकते हैं| 

इसके लिए बस केवल आपको आमज़ॉन के उस प्रोडक्ट से जुड़ी हुई मेन लिंक को कॉपी करना है और कैमलकैमलकैमल डॉट कॉम पर आते हुए इसके सर्च बॉक्स पर लिंक को पोस्ट करना है| या तो फिर उस प्रोडक्ट का नाम इंटर करते हुए केवल सर्च करना है और उसके बाद आपको प्रोडक्ट देखने को मिलेगा| 

बस उसे क्लिक करिए और क्लिक करने के बाद आपको ग्राफ के माध्यम से यह बताया जाएगा कि उस प्रोडक्ट को जब लिस्ट किया गया तो उसकी कीमत क्या थी और समय के साथ उस प्रोडक्ट की कीमत कितनी कम और कितनी ज्यादा हुई साथ ही अभी उस प्रोडक्ट की कीमत क्या है इस तरह से आप उस प्रोडक्ट की किस समय पर कीमत अधिकतम रही और किस समय पर कीमत न्यूनतम रही आप देख कर बड़ी ही आसानी से समय के अनुसार उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और अपने पैसों को बचा सकते हैं|

कैमलकैमलकैमल डॉट कॉम को ओपन करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें|


नंबर 3. फ्लिपटेक्स्ट डॉट ओआरजी(fliptext.org)


टॉप 5 हेल्पफुल वेबसाइट(Top 5 Helpful Websites) कि लिस्ट पर मैंने नंबर तीन पर फ्लिप टेक्स्ट डॉट ओआरजी को रखा है| इस वेबसाइट के माध्यम से यदि आप किसी भी टेक्स्ट को इसके एक बॉक्स पर टाइप करते हैं तो ऑटोमेटिक दूसरे बॉक्स पर आपको उसका उल्टा टेक्स्ट देखने को मिलता है| 

उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि आपने 123456 टाइप किया है तो आपको 654321 और इसका उलटा कुछ इस तरह (954321) देखने को मिलेगा और इस वर्ल्ड को आपको देखने के लिए कांच की मदद लेनी पड़ेगी| हालांकि यह उतना ज्यादा यूज़फुल नहीं है| लेकिन यदि आप उल्टे फॉर्मेट में कुछ सोशल मीडिया में एक मजाक के तौर पर पोस्ट करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी मददगार हो सकती है|

फ्लिपटेक्स्ट डॉट ओआरजी को ओपन करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें|

नंबर 4. मैथवे डॉट कॉम-(Mathway.com)


मैंने चौथे नंबर पर एक ऐसी बेहतरीन वेबसाइट को रखा है जो कि वाकई में बेहद ही कमाल की और गजब की वेबसाइट है| दोस्तों इस वेबसाइट का नाम मैथवे डॉट कॉम है| यह वेबसाइट मैथ के हर एक तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में सक्षम है| यदि आप गणित के भरी भरकम सवालों से डरते हैं तो केवल और केवल आपके लिए आपको उस मैथ के सवाल को उठाकर इस वेबसाइट के सर्च बॉक्स पर रखना है| और कुछ ही सेकंडों में उस सवाल का जवाब आपके सामने होगा| 


इस वेबसाइट में किसी भी मैथ की प्रॉब्लम को डालते हुए उसका सलूशन चुटकियों में पा सकते हैं| दोस्तों इस वेबसाइट के माध्यम से लगभग हर एक तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है| एक हिसाब से देखा जाए तो यह वेबसाइट काफी ज्यादा उन लोगों की समस्याओं को सॉल्व करते हुए दिखाई दे सकती है जिन्हें मैथ के प्रॉब्लम को सॉल्व करने में काफी ज्यादा समस्या होती है| 

मैथवे डॉट कॉम को ओपन करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें|
नंबर 5 रिसीव समस्स  डॉट कॉम-(Receive-smss.com)


टॉप 5 हेल्पफुल वेबसाइट(Top 5 Helpful Websites) की लिस्ट पर दोस्तों मैंने नंबर पांच पर रिसीव समस्स  डॉट कॉम को रखा है| इस वेबसाइट का मेन उद्देश्य उन लोगों की समस्याओं को सॉल्व करना है जब वह नए एप्लीकेशन या वेबसाइट को विजिट करते हैं तो वहां पर रजिस्ट्रेशन के टाइम पर अपना मोबाइल नंबर डालना होता है| लेकिन वह लोग अपना मोबाइल नंबर डालने से बचना चाहते हैं| और इसका सबसे बड़ा कारण होता है उस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर कई तरह के स्पैमिंग कॉल और मैसेज का आना जो कि आप कभी भी नहीं चाहते|

पर आप उस एप्लीकेशन को यूज करना चाहते हैं लेकिन टर्म एंड कंडीशन के कारण आपको अपना मोबाइल नंबर डालना ही पड़ता है| क्योंकि ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद ही आप उस एप्लीकेशन या वेबसाइट को यूज कर पाते हैं| ऐसे में रिसीव समस्स डॉट कॉम आपको एक मोबाइल नंबर प्रोवाइड करवाता है| जिसके बाद आप उस मोबाइल नंबर को इंटर करते हुए बड़े ही आसानी से इस वेबसाइट के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं और ओटीपी को डालते हुए आप अपना मोबाइल नंबर डाले बगैर ही उस एप्लीकेशन या फिर उस वेबसाइट को यूज कर पाते हैं| ऐसे में यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल बन जाती है|
रिसीवसमस्स डॉट कॉम को ओपन करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें|

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह लेख आप लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा|  और मैंने जो भी वेबसाइट इस लेख के माध्यम से बताई हैं| वह आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी| दोस्तों इनमें से कौन सी वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है कमेंट करके जरूर बताएं|

Leave a Comment